धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सामुदायिक भवन सीसीडब्लूओ में आयोजित 9वां ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल ड्रामा, डांस, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपीटीशन फेस्टिवल काला हीरा के चौथे दिन नाट्य टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी। सोमवार के कार्यक्रम का शुभारंभ ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के पदाधिकारियों एवं स्थानीय अतिथियों ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत भागलपुर के कलाकार ऋषि राज ने कहानियां सुनाती है, पवन आती जाती है... गाना गाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। सांस्कृतिक नृत्य में ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील दत्त विश्वकर्मा के हुनर संस्थान आजमगढ़ क्लासिकल ग्रुप डांस टीम ने दर्शनीय प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता। तत्पश्चात विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने एकल अभिनय प्रस्तुत किया। विभिन्न राज्य के नाट्य टीमों, जिसमें द रंग आर्ट ए...