अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। काला महल पर पानी की पाइप लाइन को ओवरहेड टैंक से जोड़े जाने को लेकर दूसरे दिन भी स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया और काम रुकवा दिया। इस पर नगर निगम से सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, जीएम जल डा. पीके सिंह व जेई जलकल नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। लोगों के विरोध के बाद पुलिस मौके पर बुलाई गई और फिर काम शुरू कराया गया। नगर निगम ने सीएंडडीएस के माध्यम से काला महल सराय बीबी के पास एक नया नलकूप लगवाया है। इस नलकूप की सप्लाई को ऊपरकोट ओवरहेड टैंक से जोड़ा जा रहा है। सराय बीबी मोहल्ले के लोग व स्थानीय पार्षद सूफियान इसका विरोध कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि नलकूप की सप्लाई सीधे सराय बीबी को दी जाए। जबकि नगर निगम जलकल विभाग का कहना है कि पानी की सप्लाई सभी मोहल्लों को देनी है। डायरेक्ट एक मोहल्ले को पानी की सप्ला...