आरा, जुलाई 21 -- पीरो, संवाद सूत्र। वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पटना में 23 जुलाई को प्रदर्शन की सफलता को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। सोमवार को पीरो और आस-पास के कॉलेजों में कार्यकर्ता शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। मोर्चा के प्रवक्ता और जहानाबाद कॉलेज के पूर्व इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो गुप्तेश्वर उपाध्याय ने कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों से मिलकर आर-पार की लड़ाई में डटे रहने का आह्वान किया। प्रो गुप्तेश्वर उपाध्याय के अनुसार अनुदान के बदले वेतन और पेंशन सात शैक्षणिक सत्रों के बकाये अनुदान का एकमुश्त भुगतान, कार्यरत शिक्षा कर्मियों की सेवा स्थायी करने, सेवानिवृत्ति की आयु पांच साल बढ़ाने और माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को माध्यमिक परीक्षा हेतु पंजी...