नवादा, अप्रैल 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संगठन की घोषणा पर नवादा डाक मंडल के सभी ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस ने अपनी 09 सूत्री मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। मंगलवार को सभी अपने कार्य पर पहुंचे लेकिन सभी ने इस तरीके से सरकार के प्रति अपनी उदासीनता दर्शायी। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी सभी जीडीएस ने देश भर में अलग-अलग तिथियों पर धरना-प्रदर्शन करने, काला बिल्ला लगाने तथा पोस्टकार्ड अभियान आदि कार्यक्रम चला कर सरकार को अल्टीमेटम दे चुके हैं कि हमारी मांगे पूरी की जाए। लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं होने से नाराज जीडीएस ने नाराजगी जतायी। सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के क्रम में नवादा प्रमंडल के सचिव संजीव कुमार अकेला ने कहा कि घर-घर पत्र व मनी ऑर्डर तथा पार्सल आदि पहुंचाने के अलावा आधार टैग करना, ग्रामी...