सीवान, जून 28 -- महाराजगंज , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर समाहरणालय के अंतर्गत लिपिकीय संवर्ग ने दस सूत्री मांगों को लेकर काला बिल्ला लगा गुरुवार को कार्य किया। इस दौरान वे अपनी समस्याओं, स्थिति-परिस्थिति एवं प्रमुख ज्वलंत मुद्दों और उनके निदान की मांग कर रहे थे। उनकी मुख्य मांगों में समाहरणालय के लिपिकीय संवर्ग के पद सोपान और ग्रेड-पे का निर्धारण, गैरसंवर्गीय पदों के तर्ज पर प्रधान लिपिक या प्रशाखा पदाधिकारी एवं सहायक प्रशासी पदाधिकारी का वरीयता एवं योग्यता के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा के पदों पर प्रोन्नति के लिए 25 प्रतिशत पद आरक्षित किया जाय। रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना के अंतर्गत वित्तीय उन्नयन अगले वोड वेतन- लेवल के प्रोन्नति के पद ...