रांची, सितम्बर 7 -- रांची। रांची जिले के शिक्षक वार्षिक वेतन वृद्धि रोके जाने के खिलाफ आंदोलन के दूसरे चरण में सोमवार को शामिल होंगे। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। संघ ने शिक्षकों ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है। संघ ने कहा कि शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में विरोध दर्ज कराएं। संघ का कहना है कि वार्षिक वेतन वृद्धि रोकना नियम के विरुद्ध है। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से इसके लिए शिक्षकों से शपथ पत्र मांगा गया है, जिसका शिक्षक विरोध कर रहे हैं। पहले चरण के तहत शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा जारी पत्र की प्रति जलायी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...