लखनऊ, मई 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर काम किया। उन्होंने मांग कि विभाग के तमाम पदों को मृत संवर्ग में शामिल किए जाने के फैसले को तत्काल वापस लिया जाए। कर्मचारियों ने कहा कि अगर फैसला वापस नहीं होता है तो कर्मचारियों के पास आंदोलन के सिवा कोई और विकल्प नहीं होगा। वे इसके संबंध में आगे निर्णय लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...