भागलपुर, अगस्त 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को मायागंज अस्पताल के इंटर्न डॉक्टरों ने काला फीता बांधकर ड्यूटी बजाई। इंटर्न डॉक्टर ओपीडी से लेकर इमरजेंसी, इंडोर में ड्यूटी की। अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने कहा कि इंटर्न डॉक्टरों की मानदेय संबंधी मांग पत्र को पटना स्वास्थ्य विभाग भेज दिया जाएगा। इसको लेकर जो भी निर्णय होगा, अब स्वास्थ्य विभाग पटना के स्तर से ही होगा। वहीं इंटर्न चिकित्सकों ने कहा कि उनकी मांग है कि इंटर्नशिप का मानदेय बढ़ाकर कम से कम आईजीआईएमएस पटना की तरह 30 हजार रुपये कर दिया जाये। जबकि ओडिशा व पश्चिम बंगाल में इंटर्नशिप का मानदेय 40 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो पूरे बिहार के इंटर्न आगामी दिनों में ह...