संभल, नवम्बर 11 -- असमोली क्षेत्र के गांव रामनगर में सोमवार को काली पीलिया ने एक और युवक की जान ले ली। बब्बन 20 वर्ष पुत्र शफीक की सोमवार को अचानक हालत बिगड़ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि युवक लगभग तीन माह से पीलिया से ग्रस्ति चल रहा था। गांव में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पहले पानी के सैंपल की जांच की मांग भी की गई थी। उसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। लोगों ने कहा कि हमारा गांव धीरे-धीरे बीमारी की चपेट में आ रहा है। सीएससी प्रभारी असमोली डॉ. हेमंत कुमार ने बताया इस तरह की कोई जानकारी हमारे पास नहीं है। यदि कोई मामला संज्ञान में आता है तो गांव में कैंप लगाकर लोगों का चेकअप किया जाएगा और उसका समाधान निकाला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...