मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 11 -- तितावी पुलिस ने हाइवे पर ट्रक ड्राइवरों से सांठ गांठ कर सस्ते दामों पर चोरी का काला तेल (यूज्ड मोबिआइल) खरीदने तथा बेचने वाले 05 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 27 हजार लीटर काला तेल, एक टैंकर, 68 ड्रम, तेल चोरी के उपकरण, अवैध तमंचे, मोबाइल व 36 हजार रुपए बरामद किए है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का पूछताछ के बाद चालान कर दिया है। तितावी थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस पानीपत खटीमा मार्ग पर गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस ने जय त्रिदेव होटल के पास एक टैंकर खडा देखा। कुछ लोग टैंकर से पाइप लगाकर तेल निकाल रहे थे। पुलिस ने वहा मौजूद तीन लोगों को पकड लिया। पूछताछ के बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि वे टैंकर से काला तेल निकाल थे। उनके दो साथी यार्ड में बैठे हुए है। वहा ...