गिरडीह, सितम्बर 19 -- देवरी, प्रतिनिधि। झारखंड बिहार सीमा के पास भेलवाघाटी से सटे चिहरा थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत रखाटोला फुटबॉल खेल मैदान पर नक्सलियों द्वारा पर्चा छोड़ने व काला झंडा लगाने के मामले में चिहरा थाना अध्यक्ष के लिखित आवेदन पर अज्ञात नक्सलियों पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस को उक्त पोस्टरबाजी के नक्सली कनेक्शन के संकेत मिल रहे हैं। जिसके तहत नक्सलियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई है। सूत्रों ने बताया कि मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को बरमोरिया इलाके से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस द्वारा इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज किया गया। बता दें कि मंगलवार को चकाई चिहरा थाना क्षेत्र के रखाटोला फुटबॉल मैदान में माओवादी पर्...