नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- आरोपी कंझावला में गोलीबारी के मामले में वांछित थे, दो पिस्तौल बरामद नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर काला जठेड़ी-प्रियवर्त काला गिरोह के दो शूटर को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया है। आरोपी कंझावला में गोलीबारी के मामले में वांछित थे। इनके कब्जे से दो पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में प्रिंस उर्फ सनी निवासी कटेवाड़ा और सुमित राणा निवासी सोनीपत शामिल हैं। प्रिंस बवाना थाने का सक्रिय तस्कर है और पहले 14 मामलों में शामिल रहा है। वहीं, सुमित राणा चार मामलों में शामिल रहा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 14 अक्तूबर को कंझावला के कटेवाड़ा में फूल की दुकान पर फायरिंग की थी। पीड़ित को डराने की नीयत से उन्होंने गोलीबारी की थी। इ...