अमरोहा, फरवरी 17 -- अमरोहा, संवाददाता। हड़ताल के बावजूद एलएलबी की पढ़ाई कर रहा छात्र काला कोट पहनकर एक केस में अदालत में बहस करने पहुंच गया। कार्य से विरत् वकीलों ने जब उसकी इस हरकत का विरोध जताया तो खुद को वकील समझ रहा छात्र आपा खो बैठा। अभद्र व्यवहार करने पर गुस्साए वकीलों ने उसे घेरकर हंगामा कर दिया। काफी देर तक गरमाए रहे माहौल में आखिर में छात्र के माफीनामा देने के बाद बमुश्किल तमाम मामले का पटाक्षेप हो सका। घटना को लेकर बार एसोसिएशन ने सख्त रूख अपनाया है। जिले में संचालित विधि कॉलेजों की प्रबंध समिति से जुड़े लोगों से क्लास में छात्रों की उपस्थिति को लेकर वार्ता की जाएगी। कचहरी में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता असद अली की शनिवार को मृत्य हो गई थी। लिहाजा, बार एसोसिएशन की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि देते हुए बाद में न्य...