हल्द्वानी, दिसम्बर 13 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने शनिवार को पोखरी, कुलोरी आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या को सुना। उन्होंने कहा कि काला आगर, गलनी क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का 50 लाख की लागत से पुनर्निर्माण किया जाएगा। विधायक ने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक में काला आगर से गलनी चमोली मोटर मार्ग पूर्व की आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने के लिए कहा था, जिस पर क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए शासन से 50 लाख की स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द दीवारों के निर्माण कार्य का टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...