खगडि़या, फरवरी 23 -- गोगरी। एक संवाददाता गोगरी प्रखंड अंतर्गत महेशखूंट, जमालपुर एवं गोगरी के बाजारो में किसान कालाबजारी के महंगे दाम पर यूरिया खाद खरीद कर रहे हैं। लेकिन कृषि विभाग कालाबजारी करने वाले खाद विक्रेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रहे हैं। गोगरी पंचायत के सरपंच विनोद सिंह, इमादपुर बिंद टोली के रहने वाले अजय सिंह, इतबरी सिंह के अलावे कई किसानों ने बताया कि खाद व्यवसायी ने यूरिया खाद की स्टॉक कर महंगे दर पर कालाबजारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूरिया खाद का सरकारी मूल्य 266 रुपए बोरी है, लेकिन किसानों को अधिक कीमत पर खरीदना पड़ रहा है। जिससे किसान काफी परेशान हैं। उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इधर गोगरी एसडीओ सुनंदा ने बताया कि सभी खाद व्यवसायी के स्टॉक की जांच की जाएगी। खाद की कालाबाजारी करने वाले को बख्शा नही जाएगा। उन्हो...