संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद मोहैय्या कराने और ओवर रेटिंग रोकने के लिए नाथनगर ब्लाक क्षेत्र में अभियान चलाकर खाद की दुकानों पर छापेमारी की गई। छापे के दौरान 13 दुकानों से जांच के लिए खाद के छह नमूने लिए गए। खाद की दुकानों पर छापामारी अभियान के दौरान एक दुकानदार अपना प्रतिष्ठान छोड़कर भाग खड़ा हुआ, जिसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। उसका लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार यादव ने बताया कि महुली व अजांव क्षेत्र स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 13 दुकानों से 6 नमूने एसएसपी अन्य उर्वरकों के संकलित किए गए। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रदेश स्तरीय प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। नमूना फेल आने पर प्रतिष्ठानों क...