संतकबीरनगर, जुलाई 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उर्वरकों की कालाबाजारी व ओवर रेटिंग रोकने के लिए जिला कृषि अधिकारी डा. सर्वेश कुमार यादव ने धनघटा क्षेत्र में छापेमारी की। कुल 15 दुकानों से एसएसपी और डीएपी का चार नमूना सील किया। संकलित नमूनों को जांच के लिए प्रदेश स्तरीय प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। इस दौरान दो दुकानदार का लाइसेंस निलंबित किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी ने क्षेत्र के राम दुलारे खाद भंडार लहुरेगाँव, दुर्गा खाद भंडार उमरिया बाज़ार, आईएफएफडीसी उमरिया बाज़ार, राज कृषि बीज भंडार बगही, डीसीएफ छपरा पूर्वी, पहलवान बीज भंडार, गणेश खाद भंडार जिगना, सहकारी समिति भैंसा खूट, मौर्य बीज भंडार संठी, रुद्र खाद भंडार बभनौली, हरिओम खाद भंडार पर छापेमारी की। इन दुकानों पर डीएपी और एसएसपी संदिग्ध पाए जाने पर चार नमून...