गाजीपुर, जुलाई 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बातया है कि जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए पॉश मशीन से उत्पादों की बिक्री की जाएगी। उन्होने बताया कि सदर तहसील के विकास खण्ड सदर के 15 समिति पर 180 मिट्रिक टन, करण्डा में 10 समिति पर 120 मिट्रिक टन, बिरनों में 13 समिति पर 156 मिट्रिक टन व मरदह की 10 समितियों पर 96 मिट्रिक टन सहित कुल 47 सहकारी समितियों पर 552 मिट्रिक टन डीएपी का आवंटन किया गया है। मुहम्मदाबाद में विकास खण्ड मुहम्मदाबाद की 16 समितियों पर 120 मिट्रिक टन, बाराचवर के 11 समितियों पर 120 मिट्रिक टन व भांवरकोल की 11 समितियों पर 60 मिट्रिक टन सहित कुल 300 मिट्रिक टन डीएपी आवंटित किया गया है। विकास खण्ड कासिमाबाद के 17 समितियों पर कुल 144 मिट्रिक टन डीएपी भेज दी गयी है। विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी को ...