हाथरस, मई 15 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सासनी ब्लाक की ग्राम पंचायत सहजपुरा का राशन डीलर कालाबाजारी में पकड़ा गया है। ग्रामीणों को हर यूनिट पांच सौ ग्राम राशन कम देता था। कार्ड धारकों से खराब व्यवहार करता था। ग्राम पंचायत सहजपुरा के ग्रामीणों ने एसडीएम सासनी से शिकायत की कि राशन डीलर राजवीर सिंह हर कार्ड धारक को पांच सौ ग्राम कम राशन देता है। ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। ग्राम प्रधान ने भी डीलर की शिकायत की। इस पर बुधवार को पूर्ति विभाग के संतोष कुमार अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। प्रधान नरेन्द्र कुमार ने अपने लेटर हेड पर लिखकर दिया कि राशन डीलर राजवीर सिंह पांच सौ ग्राम कम राशन देते है। माह मई का राशन वितरण 13 मई तक वितरण शुरु नहीं किया है। टीम ने जांच के लिए स्टॉक रजिस्टर मांगा तो वह कोई रजिस्टर उपलब्ध नहीं करा सके। दोनों यो...