कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर। खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए पीओएस मशीन में नया वर्जन डाला गया है। अब एल वन मशीन से उर्वरक वितरित होगा। इसमें नई जियो फेसिंग व्यवस्था को लागू किया गया है। पीओएस मशीन सिर्फ बिक्री केंद्र पर ही काम करेगी। उसे कहीं नहीं ले जाया जा सकेगा। अगर कोई ले जाएगा तो मशीन काम करना बंद कर देगी। मशीन में बिक्री के ब्योरे के साथ ही समय भी अंकित होगा। खाद की कालाबाजारी जिले में बड़े पैमाने पर हो रही है। इसको रोकने के लिए रिटेल प्वांइट पर मौजूद पीओएस मशीन में नई व्यवस्था को लागू किया गया है। जिला कृषि अधिकारी प्राची पांडेय ने बताया कि खाद वितरण सिस्टम को मजबूत किया गया है। जियो फेसिंग व्यवस्था को लागू किया गया है। पीओएस मशीन से रात आठ बजे के बाद उर्वरक की बिक्री नहीं होगी। बिक्री रिपोर्ट में अब समय भी अपडेट होगा। अगर कोई र...