औरंगाबाद, जुलाई 30 -- डीएम से ग्रामीणों ने की शिकायत दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड क्षेत्र के शमशेर नगर में खाद की कालाबाजारी का मामला पकड़ाए जाने के बावजूद कृषि विभाग द्वारा अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की है। रवि रंजन कुमार, रणविजय कुमार, रविश कुमार, मंजय कुमार सहित कई ग्रामीणों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन डीएम कार्यालय में दिया गया है। आवेदन में कहा गया है कि शमशेर नगर-खैरा पथ स्थित एक गोदाम में अवैध रूप से रखे गए खाद को ग्रामीणों के विरोध के बाद दाउदनगर सीओ, डीएओ व पुलिस बल की मौजूदगी में जब्त किया गया था। जांच के क्रम में अनियमितता मिलने पर गोदाम को सील कर दिया गया था और अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई थी। परंतु प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह गोदाम सरकारी अभिल...