बलरामपुर, मई 21 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकारी खाद्यान्न का कालाबाजारी जोरों पर चल रहा है। मुखबिर ने सूचना दिया कि कौवापुर परसपुर के समीप ट्रक से लदा सरकारी खाद्यान्न के बोरी को दूसरे बोरी में पलटी करके ई-रिक्शा पर लादा जा रहा है। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। तुलसीपुर पूर्ति निरीक्षक व एरिया मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर जांच किया है। सोमवार को तुलसीपुर सरकारी राशन गोदाम से खाद्यान्न राशन वितरण करने के लिए ट्रक को लोड किया गया। परसपुर के समीप ट्रक को रोककर सरकारी राशन की बोरी से दूसरी बोरी में पलटी कर ई-रिक्शा पर बेचने के लिए लादा जा रहा था। जिसमें 19 बोरी ई-रिक्शा पर लादा गया था। किसी युवक ने वीडियो बनाकर वायरल कर विभागीय अधिकारी को भी सूचना दिया। सूत्रों के माने तो विभागीय लोगों की मिलीभगत से सरकारी राशन...