मुजफ्फर नगर, जुलाई 2 -- जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने सिखेडा बाईपास पर मैक्स पिकअप गाडी में कालाबाजारी को जा रहे यूरिया के 60 बैग पकड़े हैं। पकड़े जाने पर पिकअप चालक द्वारा कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया। जानाकरी मिलने पर एआर कॉपरेटिव भी मौके पर पहुंचे। जांच पडताल करने पर पता चला कि उक्त यूरिया के बैग सिखेडा सहकारी समिति से आ रहे थे। इस मामले में एआर कॉपरेटिव ने गोदाम प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। उधर कृषि रक्षा अधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट डीएम को दी है। डीएम उमेश मिश्रा ने इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं कृषि रक्षा अधिकारी राहुल तेवतिया को सूचना मिली की सिखेडा बाईपास पर एक मैक्स पिकअप गाडी में यूरिया जा रहा है। सूचना मिलने पर कृषि रक्षा अधिकारी, वरिष्ठ सहायक देवेन्द्र चौधरी, चतुर्थ श्रेणी कर्...