गिरडीह, मई 4 -- जमुआ। आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि जमुआ में गरीबों के लिए आवंटित सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने में आपूर्ति विभाग पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। शनिवार को उन्होंने कहा कि जमुआ में 26 हजार क्विंटल चावल की हेराफेरी का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। इतना ही नहीं पकड़ाए गए कालाबाजारियों पर विभाग कार्रवाई करने की बजाय मेहरबानी दिखाता है। जाहिर है कि खाद्यान्न की कालाबाजारी में कहीं न कहीं जमुआ आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता है। यादव ने कहा कि आजसू पार्टी इन्हीं सवालों को लेकर जमुआ में आंदोलन की तैयारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...