गया, सितम्बर 18 -- कोंच, एक संवाददाता। प्रखंड के काजी बिगहा के ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए ले जा रहे एमडीएम चावल को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना आंती थाने को दी। यह घटना गुरुवार की सुबह की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप पर रखे 11 बोरे चावल के साथ पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष दीपक राव ने बताया कि इस मामले में एमडीएम प्रभारी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। पिकअप वाहन व 11 बोरे में करीब साढ़े पांच क्विंटल चावल जब्त किया गया है। सत्यापन के लिए एमडीएम प्रभारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सूचना दी गई है। सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एमडीएम प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. अभय रमण ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय घोंघिमठ व प्राथमिक विद्यालय काजी बिगहा, ...