मथुरा, अक्टूबर 14 -- पूर्ति विभाग की टीम ने टैटीगांव में छापामार कार्रवाई करते हुए गोदाम से गेहूं-चावल के 1053 पैकेट बरामद किए हैं। चावल-गेहूं कालाबाजारी को रखे गए थे। कार्रवाई से अफरा-तफरी मची रही। इस मामले की रिपोर्ट सुरीर थाने में दर्ज कराई गई है। मांट तहसील में राशन की कालाबाजारी की सूचनाएं विभाग को मिल रही थीं। इस पर जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। एआरओ नरेन्द्र, पूर्ति निरीक्षक मांट संतोष कुमार वर्मा टीम के साथ टैटीगांव स्थित एक गोदाम पर पहुंचे। यह गोदाम मनोज गुप्ता का था। गोदाम को खुलवाकर देखा गया तो टीम के अधिकारी चौंक पड़े। यहां 599 पैकेट गेहूं तथा 454 पैकेट चावल के बरामद हुए। यह कालाबाजारी के लिए रखे गए थे। बताया गया कि गोदाम संचालक से वाद-विवाद भी हुआ। वह राशन के कागजात नहीं दिखा प...