फिरोजाबाद, सितम्बर 26 -- क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने रसूलपुर क्षेत्र में आकलपुर दामोदरपुर रोड स्थित एक मकान में छापा मारा। एक कमरे में कालाबाजारी के लिए रखा 333 बोरी चावल बरामद किया है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने आसफाबाद निवासी एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए चावल रसीदपुर कनैटा के राशन डीलर को सुपुर्द कर दिया है। आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुशील कुमार तिवारी को सूचना मिली कि आकलपुर दामोदरपुर रोड पर यश बाबा गैस गोदाम के निकट एक मकान में भारी मात्रा में सरकारी चावल कालाबाजारी के लिए रखा हुआ है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने मकान में छापा मारा तो एक कमरे में सरकारी चावल के 333 बोरी बरामद हुईं। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि सौरभ ने गांव मौढ़ा निवासी दिनेश सिंह से किराए पर मकान लिया थ...