गया, जुलाई 29 -- उर्वरक सरकारी दर पर ही बेचें। अधिक दर लेने और कालाबाजारी करने की शिकायत पर दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा। उक्त बातें टनकुप्पा की बीडीओ अलिषा कुमारी ने मंगलवार को उर्वरक निगरानी कमेटी की प्रखंड कृषि कार्यालय में आयोजित बैठक में कही। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ ने की और संचालन बीएओ सोमेश्वर कुमार मेहता ने किया। किसानों को सुलभ व सरकारी दर पर यूरिया, डीएपी खाद उपलब्ध कराने को लेकर बैठक हुई। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी लाइसेंसी उर्वरक दुकानदारों को खाद की बिक्री हर हाल में उचित मूल्यों पर बिक्री करने की बात कही गयी। सरकारी दर तालिका व स्टांक आदि सहित दुकानदार का नाम दुकान में बोर्ड टांगकर सार्वजनिक करने का आदेश दिया गया। दुकानदारों को सरकारी गाइडलाइन की भी जानकारी बीएओं सोमेश्वर मेहता ने दी।...