नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सरकार की ओर से गुरुवार को उत्तर जिला स्थित दरियापुर गांव में विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ हुआ। दिल्ली कृषि एवं विकास मंत्री कपिल मिश्रा इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि यह कदम कृषि कार्यों के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। इस दौरान कपिल मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत दिल्ली के 50 स्थानों पर विशेष संवाद कैंप आयोजित किए जाएंगे, जहां कृषि वैज्ञानिकों और किसानों के बीच सीधा संवाद होगा। संवाद के दौरान कृषि खाद्य की कालाबाजारी पर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वह सुधर जाएं या कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...