बरेली, अप्रैल 26 -- थानाक्षेत्र में गुरुवार को सीओ हर्ष मोदी, इंस्पेक्टर क्राइम आदेश कुमार, पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार भटनागर ने पीलीभीत हाईवे पर स्थित ग्राम गरगईया में स्थित आसिफ के जनसेवा केन्द्र पर छापा मारा तो टीम को वहां पांच कुकिंग गैस सिलेंडर मिले। सभी सिलेंडर खाली थे। इसके साथ ही टीम को केन्द्र के बाहर खड़ी इको में आठ कुकिंग गैस सिलेंडर मिले। जिनमें चार सिलेंडर खाली और चार भरे हुए थे जबकि कार में ही गैस रिफलिंग की मशीन भी मिली। सभी कुकिंग सिलेंडरों और ईको कार को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। घटना की रिपोर्ट पूर्ति निरीक्षक की ओर से जनसेवा केन्द्र संचालक के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...