मथुरा, नवम्बर 22 -- राशन की कालाबाजारी करना जैंत के राशन डीलर अजीत सिंह को भारी पड़ गया। राशन वितरण न करने की एक फोन कॉल को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिकायत सही पाई गई और राशनकार्ड धारकों को राशन सामग्री का नियमानुसार वितरण नहीं करने और स्टॉक में 42.67 कुंतल खाद्यान्न न मिलने का दोषी पाया गया। सदर तहसील की पूर्ति निरीक्षक अंजलि ने थाना जैंत में अभियोग पंजीकृत कराया है। वहीं राशन कार्ड धारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए निलंबित दुकान के कार्ड धारकों को राशन विक्रेता सोरन सिंह की दुकान से संबद्ध कर दिया है। जानकारी के अनुसार गांव की एक महिला राशनकार्ड धारक के पति कमल सिंह ने जिलाधिकारी से फोन पर शिकायत की थी कि राशन डीलर अजीत सिंह राशन सामग्री का वितरण ...