गढ़वा, जुलाई 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में बुधवार को क्षेत्र के दर्जनों खाद विक्रेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य खाद आपूर्ति, मूल्य नियंत्रण, स्टॉक प्रबंधन तथा किसानों की शिकायतों के समाधान के लिए प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना रहा। विशेषज्ञ सदस्य के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने खाद विक्रेताओं को उर्वरकों की बिक्री, स्टॉक पंजी संधारण, लाइसेंस की शर्तें, और उर्वरक नियंत्रण आदेश (एफसीओ) जैसे कानूनी व तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विक्रेताओं को सतर्क करते हुए कहा कि किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर लाइसेंस निरस्तीकरण सहित कठोर कार्रवाई संभव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कालाबाज़ारी, ओवररेटिंग या जमाखोरी की श...