पूर्णिया, अक्टूबर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कृषि विभाग ने कालाबाजारी के लिए लाए गए खाद लोडेड एक ट्रक को जब्त किया है। जिससे दो अलग- अलग ब्रांड के खाद के 400 बैग बरामद किए गए हैं। मामले को लेकर शहर के सहायक खजांची थाना के सर्वोदय नगर भट्ठा बाजार निवासी कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक प्रवीण कुमार के आवेदन के आलोक में मरंगा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें ट्रक चालक को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नामजद आरोपी की पहचान जमुई जिला के सोना थानान्तर्गत विजैया लेवा निवासी बैद्यनाथ यादव के रूप में हुई है। कृषि समन्वयक ने पुलिस को बताया कि रविवार को जिला कृषि पदाधिकारी की ओर से उन्हें जानकारी मिली कि मरंगा के फरियानी चौक नय टोला गंगैली के समीप से बंगाल नंबर के एक खाद लोडेड ट्रक को पकड़ा गया है। ज...