घाटशिला, अक्टूबर 7 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर पंचायत अंतर्गत कालापाथर गांव स्थित लक्ष्मी नारायण पूजा मंडप प्रांगण में सात अक्टूबर मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित होगा। यह रक्तदान शिविर कुड़मी संस्कृति विकास समिति और लक्ष्मी नारायण क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। यह जानकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो और क्लब के अध्यक्ष सनत पाल, सचिव विश्वकेतु पाल और कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर पाल ने दी है। रक्तदान शिविर को सफल बनाने को लेकर ब्लड मैन के नाम से मशहूर स्वपन कुमार महतो, मुखिया शिव चरण हांसदा और क्लब के सदस्यों के नेतृत्व में पंचायत के विभिन्न गांवों में प्रचार अभियान चलाया गया और बैनर लगाए गए। स्वपन कुमार महतो ने लोगों से अपील की है कि शिविर में शामिल होकर रक्तदान करें और पुण्य के भागीदारी बने...