हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- कालाढूंगी। कालाढूंगी तहसील में तहसीलदार और एसडीएम कोर्ट में पेशकार न होने से लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। कोर्ट में बीते दो माह से सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसको लेकर वादकारियों समेत अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया है। शुक्रवार को भाजपा नेता तारा पांडे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सासंद अजय भट्ट को ज्ञापन भेज कर तहसील में तहसीलदार और पेशकार की नियुक्ति की मांग की। पांडे ने कहा कि कोटाबाग, बैलपडाव, कालाढूंगी क्षेत्र के वादकारियों की सुनवाई न होने से समय व पैसे का व्यय हो रहा है। छात्रों को स्थायी, जाति, आय प्रमाण पत्र बनाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेशकार ना होने से कोर्ट में जनसुनवाई नहीं हो पा रही है। कोर्ट में पत्रावली का अवलोकन व मुकदमें की तिथि के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है...