हल्द्वानी, जनवरी 8 -- कालाढूंगी, संवाददाता। चेयरमैन रेखा कत्यूरा ने गुरुवार को एसडीएम विपिन चंद्र पंत से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। उन्हें ज्ञापन देकर शीघ्र समाधान की मांग की। रेखा कत्यूरा ने बताया कि कालाढूंगी नगर क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड की जरूरत है। उपयुक्त भूमि न होने से दिक्कतें आ रही हैं। एसडीएम से कूड़ा निस्तारण के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने की मांग की। गंदे पानी की निकासी और निस्तारण को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित किए जाने के लिए भी भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। अव्यवस्थित पार्किंग के कारण हो रही परेशानियों को उठाया और स्थाई पार्किंग व्यवस्था विकसित किए जाने की मांग रखी। कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, अल्ट्रासाउंड मशीन सहि...