हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- कालाढूंगी। चेयरमैन रेखा कत्यूरा ने बुधवार को कालाढूंगी नगर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि गुणवत्ता की कमी पाई गई तो काम दोबारा कराया जाएगा। ठेकेदार का पंजीकरण निरस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चेयरमैन कत्यूरा ने शिव मंदिर के निकट नाली निर्माण का निरीक्षण किया। साथ ही शौचालयों की सफाई व्यवस्था भी परखी। कहा, अब बाजार आने वाले ग्राहकों व दुकानदारों को परेशानी नहीं होगी। बाजार आने वाली महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बाजार के स्थान पर जल्द ही ठंडे पानी का एक वाटर कूलर भी लगाया जाएगा। उन्होंने सफाई नायक को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था, कीटनाशक दवा का छिड़काव समय समय पर ...