बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- बेगुसराय, निज प्रतिनिधि। कालाजार एक संक्रमण वाली बीमारी है। जिसके प्रति समुदाय के सभी लोगों को जागरूक रहना जरूरी है। इस बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से जिले में रोगी हितधारक मंच के सदस्यों के द्वरा नियमित टीकाकरण स्थल एवं स्कूलों में जाकर बीमारी के होने वाले कारण के साथ उसके लक्षण एवं बचाव के बारे में बताया जा रहा है। ताकि लोगों को कालाजार से समुदाय को पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सके। डॉ. सुभाष रंजन झा ने बताया की कालाजार लिश्मौनिया डोनोवानी के कारण होता है। संक्रमित मादा बालू मक्खी जब किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटती है, तो परजीवी उसके शरीर में प्रवेश कर जाता है और उस व्यक्ति में कालाजार का संक्रमण हो जाता है। इस कारण लोगों को पुरे बांह के कपडे पहनने के साथ साफ -सफाई का हमेशा ध्यान रखना चाहिये। कालाजार जैसे...