बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- कालाजार से बचाव के लिए नूरसराय के कुंदी गांव में हुआ छिड़काव प्रभावित इलाकों के घरों में 6 तक कराया जाएगा एसपी का छिड़काव बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कालाजार से बचाव के लिए जिला के प्रभावित इलाकों के लगभग 25 सौ घरों में सिंथेटिक पैराथॉयरायड (एसपी) दवा का छिड़काव कराया जाएगा। इसके लिए सोमवार से छिड़काव का काम शुरू हो गया। टीम के छह सदस्यों ने पहले दिन नूरसराय प्रखंड के कुंदी गांव में दवा का छिड़काव किया। छह सितंबर तक सूचीबद्ध गांवों के चयनित सभी घरों में दवा का छिड़काव होगा। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. राम मोहन सहाय ने बताया कि फिलहाल जिला में कालाजार का एक भी रोगी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को लेकर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है। इसके लिए टीमों को रवाना किया गया है। वे छह सितंबर तक माइक्रोप्लान के अन...