पाकुड़, सितम्बर 9 -- प्रखंड के नवाडीह पंचायत भवन में सोमवार को पांच पंचायतों की महिला स्वयं सहायता समूह की वार्षिक आमसभा आयोजित हुई। जिसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं। मौके पर नवाडीह पंचायत मुखिया रामधन मुर्मू उपस्थित थे। वहीं जेएसएलपीएस, बीपीएम जन्मजय बाउरी व पीरामल फाउंडेशन से भीएल कंसल्टेड अनीश ने कालाजार व मलेरिया से बचाव पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आईआरएस छिड़काव के समय दीवारें खाली करना, सामान ढककर रखना और पूर्ण छिड़काव लेना जरूरी है। साथ ही पुरुषों की भागीदारी को भी अनिवार्य बताया गया। साथ ही बताया कि बुखार या किसी भी बीमारी की स्थिति में तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाए तथा शरीर पर सफेद दाग-धब्बे दिखने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने की अपील किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने बीमारियों से बचाव के संदेश को अपने-अपने समूह...