आरा, जुलाई 11 -- पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से जगदीशपुर में हुआ प्रशिक्षण बीमारी कम करने में ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका पर दी जानकारी जगदीशपुर, निज संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल दुलौर में शुक्रवार को कालाजार व फाइलेरिया बीमारी के उन्मूलन पर ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया। उद्धाटन सिविल सर्जन व जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने किया। अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार ने किया। ग्रामीण चिकित्सकों को कालाजार व फाइलेरिया जैसी गंभीर व संचारी रोगों के रोकथाम व उपचार की विस्तार से जानकारी दी गई। सभी को बीमारियों के लक्षण, बचाव के उपाय, पहचान और इलाज से जुड़ी आवश्यक जानकारियां दी गईं। ये भी बताया गया कि ये रोग कैसे फैलता हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इन बिमारियों के प्रभाव को कम करने में ग्रामीण चिकित्सकों की क्या भूमिका...