किशनगंज, जुलाई 9 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि कालाजार व फाइलेरिया उन्मूलन अभियान कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य से सदर पीएचसी बेलवा में मंगलवार को सीएचओ के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेलवा पीएचसी एमओआईसी डॉ. आफताब आलम ने बताया फाइलेरिया और कालाजार जैसी दो परंपरागत लेकिन खतरनाक बीमारियों के खिलाफ स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी संस्था पिरामल स्वास्थ्य के सहयोग से किया गया मोइनुल हक एवं सैयद मुख्तार मोनिस द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।एमओआईसी डॉ. आफताब आलम ने कहा कि कालाजार और फाइलेरिया के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान,संदिग्ध रोगियों का समय पर रेफरल और जांच की प्रक्रिया, समुदाय को जागरूक करने की व्यवहारिक तक...