गोपालगंज, जून 30 -- - मरीजों का विवरण दर्ज होगा निष्क्रिय मामले की पंजी में दर्ज - कालाजार उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग की नई पहल गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले में कालाजार और पीकेडीएल के उन्मूलन को बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई रणनीति शुरू की है। इसके तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों की ओपीडी में आने वाले संभावित कालाजार व पीकेडीएल के मरीजों की पहचान कर उनका नाम रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। इस संबंध में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुषमा शरण ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। डॉ. शरण ने कहा कि कालाजार उन्मूलन की दिशा में यह एक अहम कदम है, जिससे ससमय पहचान, इलाज और निगरानी की जा सकेगी। हर स्वास्थ्य केंद्र में होगा एक नामित कर्मी इस पहल के तहत...