कटिहार, जून 10 -- समेली, एक संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में घर-घर कालाजार रोगी खोज अभियान के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत छोहार, चकला मौला नगर और खैरा पंचायत में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर टू डोर जाकर कालाजार संदिग्ध रोगियों की खोज कर चिन्हित करेंगे तथा उसका उपचार किया जाएगा। यह खोज अभियान 12 जून से प्रारंभ होकर 19 जून तक चलेगा। बीसीएम मुकेश कुमार ने बताया कि मलेरिया की जांच एवं उपचार की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। कालाजार की शुरुआती लक्षण में ठंड लगना, कंपकंपी, सर दर्द उल्टी एवं चक्कर आना तेज बुखार एवं अत्यधिक पसीने के साथ बुखार कम होना। ऐसा प्रतिदिन एक दिन बीच करके या निश्च...