छपरा, नवम्बर 12 -- आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगे मरीजों की पहचान अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कर्मियों का होगा क्षमतावर्धन छपरा, हमारे संवाददाता। कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को बरकरार रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में कालाजार रोगियों की पहचान के लिए घर-घर खोजी अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कालाजार के संभावित रोगियों की पहचान की जाएगी। इसको लेकर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा ने पत्र जारी कर सभी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को निर्देश दिया है। कालाजार प्रभावित जिलों में प्रतिवेदित कालाजार मरीजों के घर के 500 मीटर के परिधि में 200 से 250 घरों में घर-घर कालाजार रोगी खोज अभियान दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में चलाया ...