पटना, नवम्बर 16 -- स्वास्थ्य विभाग कालाजार रोगियों की खोज के लिए अगले माह अभियान चलाएगा। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर ऐसे रोगियों की खोज करेंगी। इसके लिए इन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा। विभाग ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि कालाजार उन्मूलन के निर्धारित लक्ष्य को बिहार ने प्राप्त कर लिया है। इसे बरकरार रखने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान रोहतास, कैमूर, गया, औरंगाबाद, अरवल और जमुई जिलों को छोड़कर राज्य के शेष 32 जिलों में चलाया जाएगा। अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता के द्वारा घर-घर जाकर कालाजार वीएल, एचआईवी वीएल/पीकेडीएल (चमड़ी का कालाजार) के संभावित रोगियों की पहचान की जाएगी। इसको लेकर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अपर निदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार सिन्हा ने इन जिलों को पत्र जारी किया है। कालाजार प्रभावित...