सीतामढ़ी, मई 6 -- शिवहर। कालाजार संक्रमण की स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए जिले में चलेगा विशेष अभियान। कालाजार रोगियों की घर-घर खोज होगी। इसके लिए 15 मई तक माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार ने कहा कि कालाजार जानलेवा बीमारी है। कालाजार पर नियंत्रण व इस बीमारी के नए रोगियों की खोज के लिए घर-घर कालाजार रोगियों की खोज की जाएगी। यह खोज उन कालाजार प्रभावित गांवों में होगी जहां पिछले 3 सालों में कोई कालाजार का मरीज नहीं प्रतिवेदित हुआ हो। वर्ष में दो बार कीटनाशक का छिड़काव कराया जाता है। वहीं जिला भीबीडीसी डॉ सुरेश राम ने बताया कि कालाजार एक वेक्टर जनित रोग है, जो संक्रमित मादा बालू मक्खी के काटने से होती है। जिले में आशा कार्यकर्ता एक दिन में अधिकतम 50 घर जाकर कालाजार के मरीजों को खोजेंगी। वहीं, हैवतनगर एवं सलेमपुर में ...