मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामबाग स्थित कालाजार रिसर्च सेंटर से सोमवार रात से नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत हुई। इस सर्वे को करने का मुख्य उद्देश्य जिले में फाइलेरिया रोग के प्रसार दर को जानना है, ताकि उचित माइक्रो प्लान के साथ जिले में सर्वजन दवा अभियान को संचालित किया जा सके। सर्वे में उद्घाटन के मौके पर जिला वीबीडीसी पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि इसके लिए जिले में कुल 40 सत्र स्थल बनाए गए हैं। सभी 16 प्रखंडों में दो-दो के अलावा चार यूपीएचसी में भी दो-दो सत्र स्थल पर इसका आयोजन होगा। यह सर्वे गुरुवार तक चलेगा। इस दौरान 20 वर्ष से ऊपर के लोगों के रक्त के नमूने लिए जाएंगे। नमूने रात 8.30 से 12 बजे तक एकत्र किए जाएंगे। रात में नमूने लेने का मुख्य मकसद इस दौरान माइक्रोफाइलेरिया का ज्यादा सक्रिय होना है। प्रत्...