मधुबनी, नवम्बर 24 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले में अब कालाजार समाप्ति की ओर है इसको लेकर जिले में केंद्रीय टीम जल्द ही निरीक्षण करने वाली है। पिछले वर्षों में सामने आए कालाजार के रोगी की वर्षवार समीक्षा होगी। इस बावत केंद्रीय टीम 18 एवं 19 दिसंबर को मधुबनी आने की संभावना है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डी एस सिंह ने बताया जिले में अब कालाजार समाप्ति की ओर है। ऐसे में केंद्रीय टीम जल्द ही जिले में कालाजार रोग को लेकर समीक्षा करेगी। पांच वर्ष में कालाजार रोग की स्थिति क्या रही है, किस अनुपात में रोगी की संख्या में कमी आई है, किन-किन क्षेत्र में इस दिशा में सफलता मिली है इसके पीछे कौन-कौन सा बिंदु है आगे इस दिशा में और क्या कुछ बेहतर किया जा सकता है। इसकी बात की पूर्ण रूप से समीक्षा होगी। इस अभियान को आगे सफल बनाया जा सके। ...