मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कालाजार उन्मूलन की दिशा में तेजी से अग्रसर मुजफ्फरपुर जिले को अब अगला और निर्णायक कदम प्रमाणन (सर्टिफिकेशन) की ओर बढ़ना है। इसी उद्देश्य से जिले में कालाजार डोजियर प्रिपरेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस प्रक्रिया की गुणवत्ता और तकनीकी मजबूती की समीक्षा के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम ने वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय और मोतीपुर सीएचसी का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों और कर्मियों के साथ विस्तृत चर्चा की। अब जिले को औपचारिक रूप से कालाजार मुक्त घोषित कराने के लिए डोजियर तैयार किया जा रहा है। इसके आधार पर राष्ट्रीय स्तर और डब्ल्यूएचओ की ओर से सर्टिफिकेशन दिया जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार, भीडीस...